WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

Sarson boom Recession report 2023 / सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Spread the love

Sarson boom Recession report 2023 / सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट। नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर लेकर हाजिर हैं हम सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट। किसान भाइयों सरसों भाव में पिछले 15 दिनों से लगातार तेजी जारी है। जयपुर मंडी में सरसों के भाव 5675 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों 5250 रुपए प्रति क्विंटल बिक चुकी है। सलोनी प्लांटो में आगरा शमशाबाद के भाव लगभग 2 माह बाद 6000 पर पहुंचे और 6075 रुपए प्रति क्विंटल शनिवार को बिकी । रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट, वायदा बाजार भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट , Sarson boom Recession report 2023 , mustard Mandi price today, Sarson Mandi bhav today

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Gehu teji mandi report

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5325 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5525 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण +200 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई, मीलों की मजबूत मांग और अंतराष्ट्रीय बाजार में उछाल से सरसो में इस सप्ताह अच्छी तेजी दर्ज की गयी पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में कृषि बाजार भाव सर्विस ने सरसो और सरसो तेल में बढ़त की उम्मीद जताई थी जो की सटीक साबित हुआ जयपुर सरसो 275 सलोनी 250 और भरतपुर मंडी में 265 की बढ़त दर्ज की गयी अंतराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और मीलों की अच्छी मांग से सरसो में निचले स्तरों से 500 रुपये से ज्यादा की रिकवरी दिखा चूका है। सरसो तेल की डिमांड मजबूत रहने से इस सप्ताह 6-7 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी खल की मांग कमजोर रहने से इसमें मात्र 25-30 रुपये/क्विंटल की बढ़त देखने को मिली लोकल डिमांड में सुधार होने से खल में 20-30 रुपये की बढ़त और देखने को मिल सकती है। सरसो तेल का अंतर सोया तेल से बढ़कर 13 रुपये/किलो हो गया है पिछले सप्ताह 7.5 रुपये/किलो था अन्य तेलों के साथ बड़े अंतर के चलते सरसो और सरसो तेल की मांग ऊपरी स्तरों पर पड़ेगी कमजोर जयपुर सरसो अपने रेजिस्टेंस 5500 के ऊपर निकलकर 5625 पर बंद हुआ और यहाँ से अगला रेजिस्टेंस 5850 पर है। जहाँ तक यह बढ़त जारी रह सकती है सरसो की तेजी अंतराष्ट्रीय बाजार की चाल और मीलों की मांग पर निर्भर अंतराष्ट्रीय बाजार का सेंटीमेंट मजबूत है जिससे आने वाले सप्ताह में सरसो अपनी बढ़त जारी रह सकती है

नोट :- व्यापार अपने विवेक से करें।