गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Gehu teji mandi report . किसान भाइयों गेहूं भाव तेजी मंदी रिपोर्ट में हम जानेंगे गेहूं भाव में तेजी आएगी या गिरावट। सरकार ने गेहूं पर स्टाक लिमिट लगाई उसके बाद गेहूं भाव में 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई । लेकिन गेहूं भाव में 4,5 दिनों में उस गिरावट को रिकवर कर लिया । लेकिन सरकार द्वारा OMSS SCHEME पर गेहूं की बिक्री करने का फैसला किया जिसके कारण गेहूं भाव में गिरावट देखी गई। दिल्ली मंडी में आज भी गेहूं भाव में 10 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert
गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , gehu teji mandi report , wheat boom Recession report
दिल्ली मंडी भाव 👉 दिल्ली मंडी का भाव 3 जून 2023 / Delhi Mandi bhav today
गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2460 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2435 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग कमजोर रहने से -25 रुपए प्रति कुंटल की गिरावट दर्ज हुआ, बाजार में मंदी नहीं लग रही है बाजार एक सिमित दायरे में रह सकता है बाजार में आगे तेजी है पर अभी उसका समय कह पाना मुश्किल जयादा माल हाथ में लेकर न चले गेहूं निचले स्तर पर ले और उप्पर में माल बेच कर चले TRADING करना ही अभी के लिए बेहतर होगा बाजार के भाव में गिरावट तो बनेगी पर बाजार नेगेटिव ट्रेंड में जाने की उम्मीद न के बरोबर दिल्ली लाइन जब तक 2430 के उप्पर है तब तक मजबूत 2360 के उप्पर जब तक बना है तब तक मंदी की चिंता न करे 2360 के निचे गेहूं मंदा हो जायेगा बाजार में आवक की चाल यदि ऐसी ही बनी रही तो सरकार का हर प्रयास तेजी को रोकने में विफल होगा बाजार में बढ़ती आवक ही बाजार के दाम को धीमी कर सकती है।
सरकार गेहूं के दामों को गिराने में तो सफल नहीं रही, पर बाजार में असमंजस का माहौल बनाने में एक दम सफल रही न किसान इस भाव पे गेहूं बेचना चाहता है न मिलर्स इस भाव पे गेहूं खरीदना चाहते है न ही बड़े व्यपारी इस भाव पर गेहूं बेचने को तैयार बाजार में न डिमांड उठ कर आ रही है न ही बरोबर सप्लाई बन पा रहा है। फ्लौर मिलर्स के भाव में कोई गिरावट नहीं दर्ज की जा रही है। गेहूं बाजार पिछले कुछ दिनों से एक दायरे में ट्रेड कर रहे है बाजार न ही निचे का चाल बना रहा है न ही उप्पर की कह सकते है बाजार में अभी कोई चाल टिकाऊ नहीं साउथ लाइन में कोई गिरावट नहीं बन रही है न ही बाज़ारो में न ही फ्लौर मिलर्स के भावो में पहले टेंडर में गेहूं की बहुत की कम बिक्री हुयी 4 लाख टन गेहूं की पेशकश की गई थी
जिसमे से सिर्फ 89,000 टन की ही बिक्री हो पाई बाजार का माहौल एक दम सुस्त गेहूं की पहली इ-नीलामी में 900 खरीदारों ने भाग लिया गेहूं के लिए औसत बोली 2153 रूपए प्रति क्विंटल थी, जो चालू सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रूपए प्रति क्विंटल से थोड़ा उप्पर है। 05 JULY को होने वाले टैंडर में भी सरकार 4.07 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निकालेगी देश भर में अच्छी बारिश हो रही है देश में अधिकांश बाजार के भाव स्थिर से कमजोर रहे इस सप्ताह किसी भी मंडी में तेजी का चाल नहीं दिखा।