WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / इलायची भाव में तेजी आएगी या मंदी जानिए हमारी रिपोर्ट

Spread the love

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : – 2024 में इलायची भाव क्या रहने की संभावना है और कितनी तेजी मंदी आएगी आइए जानते हैं ये रिपोर्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह भी जाने 👉

40 करोड़ में बिकी गाय, किसान हुआ मालामाल जानिए इसकी खासियत और राज्य

जलकुंभी से किसान ने बनाई खाद जानिए खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया

नीम से जैविक कीटनाशक बनाने की विधि/ जानिए पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली 7 अप्रैल : – छोटी इलायची में पिछले एक पखवाड़े के अंतराल 175 रुपए की तेजी आ चुकी है।

अभी भी वर्तमान भाव पर उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं लग रहे हैं तथा निर्यातकों की पूछपरख आने लगी है। अतः यहां से 250/300 रुपए प्रति किलो की तेजी के आसार बन गए हैं।

छोटी इलायची की आपूर्ति बीते सप्ताह के अंतराल संथमपारा, कुमली, बेंडामेंडू सहित सभी नीलामी केंद्रों पर औसतन 13-14 प्रतिशत घट गई है। दूसरी ओर तेजी मंदी खेलने वाले बाहरी कारोबारी नीचे के भाव में माल पकड़ने लगे हैं,

जिससे इसमें एक पखवाड़े के अंतराल 150/175 रुपए उछलकर एवरेज क्वालिटी की छोटी इलायची 1500/1525 रुपए प्रति किलो हो गई है। अब एक सप्ताह से घटे भावों में घरेलू तथा निर्यातकों लिवाली आने लगी है,

जिसके चलते आज अधिकतर बड़े कारोबारी माल बेचने से पीछे हट गए तथा 8 एमएम के भाव 2200/2250 रुपए प्रति किलो बोलने लगे हैं। गौरतलब है कि नई फसल आने में पूरा 4 महीने का समय बाकी है,

यह भी जाने 👉

dairy farming subsidy 2024 | अब डेयरी खोलने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ, जानिए आवेदन प्रक्रिया | viral

हरियाणा में जो भी वित्त मंत्री रहा दोबारा जीतकर नहीं पहुंचा विधानसभा

Desi kapas top 6 variety 2024 / देशी कपास की टॉप 6 उन्नत किस्में

क्योंकि केरल में मौसम प्रतिकूल होने से आने वाली छोटी इलायची की फसल एक महीने लेट आएगी। इसे देखकर अनुभवी कारोबारी स्टॉक को रोकने लगे हैं।

यह ध्यान देने वाली बात है की छोटी इलायची जून के महीने में 900 रुपए नीचे में बिकने के बाद 1800 रुपए देख आई है, उसके भाव 1475/1500 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। अब जितना करेक्शन आना था,

वह विशेषज्ञों के अनुसार आ चुका है। अब यहां से घटने का डर नहीं है तथा दोबारा नई फसल आने से पहले पुराने ऊंचे भाव को भी पार कर सकती है।

उधर ग्वाटेमाला की सस्ती बिकने वाली छोटी इलायची का स्टॉक यहां नहीं है तथा आज की तारीख में वहां से आयात करने पर मीडियम माल से पड़ता ऊंचा लग रहा है।

दूसरी ओर यूएसए, यूएई सहित दूसरे यूरोपीय देशों में ऊंचे भाव चल रहे हैं तथा ग्वाटेमाला में इस बार उत्पादन कम होने से वहां का माल भारतीय बाजारों में आना मुश्किल लग रहा है।

जब तक यहां एवरेज क्वालिटी की छोटी इलायची 1700 रुपए से ऊपर नहीं जाएगी, तब तक ग्वाटेमाला के छोटे दाने वाले पड़ते नहीं लगेंगे, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव की छोटी इलायची में व्यापार करना चाहिये।