WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / गेहूं टेंडर बिक्री और उत्पादन कैसा रहेगा

Spread the love

गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Wheat weekly boom recession report 2023 . नमस्कार किसान भाइयों हम आपको समय-समय पर तेजी मंदी रिपोर्ट, रोजाना मंडी भाव और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। इस पोस्ट में गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्ट, टेंडर बिक्री, विदेशी उत्पादन अनुमान की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। रोजाना अपनी मंडी भाव के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, Wheat weekly boom recession report 2023

धान तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 धान तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / धान भाव में आएगी 500 रुपए तेजी

गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2650/2750 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2750/2800 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +50 रुपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ,

MARKET TREND
पश्चिम बंगाल में बाजार के भाव कुछ नरन हुए
कोलकाता लाइन में इस सप्ताह 40 रूपए से कमजोर हुए भाव
गुजरात की मंडियों में भाव स्थिर से कुछ मजबूत ही दिखे
राजस्थान और उत्तरप्रदेश में बाजार के भाव स्थिर ही पड़े रहे

दिल्ली फ्लौर मिल के भाव में मजबूत बरक़रार रही, पिछले सप्ताह 50 रूपए से अधिक मजबूत रहे दाम, इस सप्ताह भी 20 रूपए की मजबूती दर्ज की गयी है।

FCI TENDER INFO

  1. FCI के 24TH टेंडर में कुल 2,90,000 टन की पेशकश की जाएगी।
  2. गेहूं का अगला टेंडर 06 दिसंबर को रखा गया है।
  3. FCI ने टेंडर में कुल 2.84 लाख टन गेहूं बेचा गया
  4. इस टेंडर में अधिकांश बोली 2210 के निचे की लगायी गयी
  5. आगे भी टेंडर में बोली निचे की स्तर पर ही बिकेगी
  6. FCI द्वारा अब तक OMSS के तहत 42 लाख टन गेहूं की बिक्री गयी।

INTERNATIONAL NEWS
इराक राज्य समाचार एजेंसी ने बुधवार को देश के व्यपार मंत्री अथीर अल-घुरेरी के हवाले से कहा की इराक के पास अगले सीजन के लिए 20 लाख टन गेहूं का भंडार है।

रूस के सोइकॉन कृषि कंसल्टेन्सी ने मंगलवार को कहा की उसने 2023 के लिए रुसी गेहूं की फसल का अनुमान 91.4 मिलियन से घटकर 89.8 मिलियन मीट्रिक टन कर दिया है।
एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा जारी की है। ट्रेडिंग कारपोरेशन औफ पाकिस्तान से निविदा में मूल्य प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि २७ दिसम्बर है।

NEWS

  1. भूटान के लिए निर्यात मात्रा गेहूं की 14184 टन, आटा 5326 टन, मैदा 15226 टन और टुटा चावल 48804 टन अधिसूचित की गयी है।

NOTE
1.सप्ताह के आखिरी दिन अधिकांश बाजार के भाव स्थिर से कुछ कमजोर देखे गए
2.इस सप्ताह आटा, मैदा और चोकर के दाम में भी गिरावट दर्ज की गयी

  1. फ्लौर मिल के भाव रहे स्थिर
  2. बीते कुछ दिनों से दिल्ली लाइन से गेहूं गायब ही हो चूका है (आवक बेहद कमजोर), आवक आने पर भी दिल्ली लाइन में सही से काम नहीं

SOWING DATA
पुरे देश भर में कुल गेहूं की बोआई आंकड़े पिछले वर्ष की तुलना 9% से कमजोर है पिछले वर्ष इसी अवधि में 197 लाख हेक्टेयर में बोआई की गयी थी, वही इस साल अब तक 187 लाख हेक्टेयर में ही बोआई की गयी है।

एक तरफ पहले से ही एरिया घटना चिंता का विषय है उप्पर से तापमान में वृद्धि भविष्य में उत्पादन को लेकर चिंता का विषय बन सकता है।
पंजाब में 90% गेहूं की बिजाई पूरी की गयी।

मिलर्स के हाथ में गेहूं का स्टॉक कैरी फोरवड में बचने के कारण, इस बार अधिकांश सेंटर से बिडिंग कम हुई है, औसतन 15 से 20 मिलर्स ने हर राज्य से बिडिंग नहीं की है

मिलर्स के हाथ में माल पर्याप्त
स्टॉकिस्ट ने भी बाजार में धीरे धीरे कर गेहूं छोड़ना शुरू किया।
SOUTH लाइन में भी आगे कुछ कमजोरी के आसार नजर आ रहे है।

अब तक जिस तरह के संकेत मिल रहे है उससे प्रतीत होता है पिछले सीजन की तरह 2023-24 के रबी सीजन में भी गेहूं का घरेलु उत्पादन कम होगा।

WEATHER
देश के कई हिस्सों में इस सप्ताह अच्छी बारिश हुयी है।

अलनीनों का हवाला देते हुए मौसम विभाग ने कहा की तापमान पिछले वर्ष से अधिक रह सकता है।