गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2025 / Gehu Teji Mandi Report 2025 : पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं -3115/20 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं-3325/30 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से +210 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बाजार का FUNDAMENTAL मजबूत।
जैसा की बताया था की बाजार जल्द 3300 के उपर काम करेगा ठीक वैसा ही हुआ।
यह भी जाने
STATEWISE MARKET TREND
UTTARPRADESH: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में बाजार के भाव इस सप्ताह 75 रूपए तक तेज हुए है।
उत्तरप्रदेश के अन्य बाजार में भी गेहूं के भाव तेज ही रहे
कई मिल वाले मैदे की बिक्री एवं डिमांड पिछले साल की तुलना में कम बता रहे है।
WEST BENGAL: कोलकाता में बाजार के भाव 30 रूपए से मजबूत रहे
आटा और मैदा के भाव में कोई खास चाल नहीं।
कोलकाता लाइन के व्यापारी मार्केट रेट से कुछ उचे भाव पर लेवाल बने हुए है।
FLOUR MILL: साउथ लाइन के मिलो में भाव 50 रूपए तक मजबूत रहे
BIHAR: के पटना में बाजार के भाव 30 रूपए से मजबूत रहे
गेहूं निर्यात वाली खबर को लेकर बिहार में भावो को और जोर मिल सकता है।
यह भी जाने
DELHI LINE
- दिल्ली लाइन में सभी आकड़े अपने बताए समय अनुसार आते गए
- दिल्ली लाइन में आज एक ही दिन में 110 रूपए की चाल दर्ज की गई
- दिल्ली लाइन में अब 10 से 20 वाली चाल खत्म , बाजार अब 50 रूपए की घट बढ़ दिखाएगा।
- एक सप्ताह में दिल्ली लाइन में कुल 220 रूपए की चाल बनी।
- सरकार अगर तेजी को देखते हुए सोमवार तक बाजार में हस्तक्षेप करे तब तो बाजार रुकेंगे, नहीं तो शुक्रवार तक दिल्ली लाइन 3500 के करीब भी ट्रेड कर जाएगा।
- यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।
- नेपाल को गेहूं निर्यात के फैसले से बिहार और उत्तरप्रदेश में बाजार 100 से 150 रूपए तक तेज हो सकते है।
OMSS REPORT
1 तारिक को जो पांचवा टेंडर हुवा है उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गयी थी, जिसमे से 96825 की बिक्री हुई
- अगला टेंडर 8 जनवरी को होना है और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।
- पिछले साल जनवरी के पहले हफ्ते में 3.60 लाख टन गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है।
NOTE
अब तक की सारी रिपोर्ट 100% सही निकली। OMSS पर नजरिया एक दम सही और सटीक रहा। सरकार के पास पिछले साल की तुलना में अधिक माल।
WHEAT EXPORT
- सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के जरिए नेपाल को 2 लाख टन गेहूं देने का निर्णय लिया है।
- अभी यह निर्यात G2G होगा इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।