गेहूं भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : गेहूं फंडामेंटल मजबूत सरकार द्वारा OMSS स्कीम में गेहूं बिक्री में देरी से मैदा आटा हुआ महंगा, गेहूं में और तेजी की संभावना गेहूं का भाव

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / gehu teji Mandi report 2024 :- पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं-2765/70 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं-2800 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से +30 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बताए अनुसार बाजार में तेजी की रफ्तार जारी है।
बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

<

यह भी जाने

STATEWISE MARKET TREND

UTTARPRADESH:, कानपूर और गोरखपुर में मंडी एवं मिलो में भाव इस सप्ताह भी 40 रुपए से मजबूत रहे*
आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी 50+ रुपए बढ़त दर्ज की गयी है।
सरकार यदि OMSS देने में देरी करेगी तो आटा और मैदा के भाव में तेजी बने रहने के पुरे आसार है।
उत्तरप्रदेश के बाज़ारो में 50 रूपए से अधिक की बढ़त अभी और देखने को मिल सकती है।

WEST BENGAL: कोलकाता के बाजार में गेहूं के भाव इस सप्ताह 15 रूपए से मजबूत रहे
आटा के भाव में कुछ विशेष तेजी नहीं रही , किन्तु मैदा के भाव सिमित बढ़त जारी रही।
FLOUR MILL: इस सप्ताह दिल्ली फ्लौर मिल के भाव 25 रूपए से मजबूत रहे, संघवी में मिल के भाव में 40 रुपए की तेजी दर्ज।

मध्यप्रदेश एवं साउथ लाइन के मिलो में तेजी का रुख बना हुवा है और आगे भी जारी रहने की पूरी सम्भावना है।

  1. पिछले साल की तुलना मे इस साल स्टॉकिस्ट मिलर्स एवं गेहूं के ट्रेडर्स के पास माल कम मात्रा में मौजूद है।
  2. पिछले साल की तुलना में सरकार द्वारा इस साल बाजार में कोई सप्लाई नहीं है।
  3. बाजार में डिमांड तो पिछले साल जैसी ही है, किन्तु सप्लाई पिछले साल से कम।
  4. यह मुख्य कारण है भाव बढ़ने के

यह भी जाने

DELHI LINE

  1. बताए गए सभी आकड़े अपने बताए समय अनुसार आते गए ।
  2. निचे में 2760 तक कोई चिंता की बात नहीं।
  3. 2870 के आकड़ो तक सरकारी हस्तक्षेप हो इसकी सम्भावना नहीं लग रही है।

INTERNATIONAL NEWS
जापान के कृषि, वानिकी और मत्स्य मंत्रालय ने गुरुवार को बंद हुई एक नियमित निविदा में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से कुल 81442 मीट्रिक टन खाद्य गुणवत्ता वाला गेहूं खरीदा।

  1. बाजार में बढ़त की स्थिति 5 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना है।*
  2. OMSS न आने तक आटा, मैदा एवं सूजी के भाव बढ़ते ही नजर आ रहे है।
  3. कृष्णा जन्माष्टमी के बाद और गणेश चतुर्थी के पहले गेहूं में अच्छे भाव दिखने चाहिए।

RAKE REPORT

  1. सितम्बर महीने में रेलवे अपने भाड़े में कुछ कटौती करेगी।
  2. उस समय गेहूं मंगाने वाले मिलो की मांग बढ़ेगी और रैक के द्वार गेहूं का सप्लाई भी जिससे भाव में भी बढ़त होने की पूरी सम्भावना है।

NOTE
किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।