गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 : गेहूं के फंडामेंटल मजबूत, गेहूं आटा मांग बढी, विदेशी बाजारों में मांग बढ़ने से गेहूं भाव 3000 पार देखें हमारी खास रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 / Gehun teji Mandi report 2024 : – पिछले सप्ताह शुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं-2905 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूं-3010/15 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूं मे मांग बनी रहने से +110 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ,अनुसार बाजार में तेजी की रफतार जारी है।*
बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

<

STATEWISE MARKET TREND


UTTARPRADESH: उत्तरप्रदेश में औसतन बाजार इस सप्ताह 50 रुपए से तेज रहा।
शाजहांपुर में 50, वाराणसी में 40 और गोरखपुर में 40 रुपए की तेजी दर्ज की गई है।
आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई है।
WEST BENGAL: कोलकाता में बाजार के भाव 20 रुपए से मजबूत हुए है।
इस सप्ताह कोलकाता में आटा, मैदा वन सूजी के भाव में कोई चाल नहीं बनी।
आगामी दिनों में कोलकाता लाइन में आटा, मैदा एवं सूजी के भाव भी बढ़ते नजर आएंगे।
स्टॉकिस्ट अब यहाँ से कुछ माल बेचने से रुकेंगे।

STOCK WITH GOVERNMENT

1 सितम्बर के मौजूदा सरकारी आकड़े अनुसार सेंट्रल पूल में गेहूं का स्टॉक 251 लाख टन है, जो पिछले साल की तुलना में 8 लाख टन कम है।

1. PDS का माल हो या भारत आटा दोनों का सप्लाई 15 अक्टूबर के बाद ही बनेगा।
2. जिस वजह से नवरात्र में गेहूं के भाव उच्चे ही रहने की संभावना है।3. गेहूं की खपत आटा, मैदा एवं सूजी के रूप में होने वाला सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली है।*
4. यहाँ से हफ्ता भर मिल वालो की अच्छी डिमांड रहेगी।
5. यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।

यह भी जाने 👉

बताए गए सभी आकड़े अपने बताए समय अनुसार आते गए
2. 14 दिनों में दिल्ली लाइन 150 रूपए से ज्यादा तेज हो चूका है।
3. इस सप्ताह दिल्ली लाइन में बाजार 100 रूपए से अधिक तेज हुए
4. दिल्ली लाइन में 2970 का सपोर्ट लेवल है।
5. दिल्ली लाइन आगामी कुछ हफ्ते अब मजबूती के ही दिख रहे है।
6. दिल्ली लाइन में 3100 के भाव भी जल्द ही दिख जाएंगे।

BHARAT AATA


1. NCCF द्वारा 7 अक्टूबर को भारत आटा के लिए गेहूं का पहला टेंडर कराया जाएगा।
2. जिसमे 2000 टन गेहूं मिनिमम बिडिंग के तहत लेना होगा।

किसानो का माल धीरे धीरे बाजार में उतर रहा है।
OMSS पर नजरिया एक दम सही और सटीक रहा।
बंगलादेश से लेवाली बनने के कारण चोकर के भाव में भी कुछ बढ़त देखने को मिली है।
साउथ लाइन सभी भाव पर लेवाल है।
इस सप्ताह उत्तरप्रदेश में बारिश के कारण गेहूं की आवक बेहद कमजोर रही।

Leave a Comment

Don`t copy text!