WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

Wheat boom recession report 2023 / गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

Spread the love

Wheat boom recession report 2023 / गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 :- गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्ट में जानेंगे गेहूं में तेजी आने की संभावना है या मंदी। किसान भाइयों दिल्ली मंडी में गेहूं का भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर चुका है और लगातार तेजी जारी है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट, वायदा बाजार भाव और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना जरूर विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , wheat boom recession report 2023 , गेहूं भविष्य 2023 ,

नरमा कपास भाव 👉 Cotton Rate Today 3 June / नरमा कपास भाव में तेजी

गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 2465 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2500 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +35 रुपए प्रति कुंटल मजबूत दर्ज हुआ,अगर सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी को ख़तम करती है। या कम करती है। तो गेहूं के दाम कुछ समय के लिए नेगेटिव जोन में चले जायेगा यदि इम्पोर्ट ड्यूटी कम करती है। तो इससे साउथ लाइन के व्यापारियों को फ़ायदा होगा जिन्हे माल कुछ रुपए कम में मिलने लगेगा जिससे साउथ लाइन वालो की डिमांड इम्पोर्ट द्वारा पूरी हो जाएगी जिस वजह से भारत के गेहूं पैदावार राज्यों के पास अपने लोकल का डिमांड पूरा करने के लिए पर्याप्त माल होगा। इन कारणों से भाव कुछ नरम हो सकते है।

सरकार द्वारा IMPORT DUTY पर निर्णय लेने की सम्भावना न के बरबर है। फ्लौर मिलर्स के भाव में तेजी का दौर जारी ही है। सरकार PDS में गेहूं की जगह चावल लाने पर विचार कर रही हैं।बंगलादेश के बाजार में भाव न्यूतम होने के कारण भारत के चोकर की डिमांड नहीं रही जिस वजह से एक हफ्ते में चोकर के भाव में 200 रूपए से अधिक गिरावट भी दर्ज की गयी है। सरकार के अभी खुले बाजार में बिक्री योजना के तहत गेहूं बेचने की संभावना नहीं है।

सरकारी अधिकारी अप्रैल 2023 के मध्य में बने 2260 रुपये प्रति क्विंटल के निचले स्तर से पिछले 50 दिनों में नई दिल्ली के बेंचमार्क बाजार में गेहूं की कीमतों में 11.5% की तेजी आई है। नई दिल्ली में गेहूं की कीमतें 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रही हैं। यह मई 2023 के आखिरी दिन 2520 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं की बड़ी फसल के बावजूद, पीक हार्वेस्ट सीजन के दौरान गेहूं की आवक कम थी। जिससे कीमतों में तेजी आई श्री नागेश्वर राव ने कहा जुलाई के बाद से हम पूरे रायलसीमा क्षेत्र में अपने वर्तमान कोटे से 3 किलोग्राम चावल कम करके प्रत्येक परिवार को 3 किलोग्राम रागी वितरित करेंगे।

कुपोषण को रोकने के लिए उत्तरी आंध्र प्रदेश में गेहूं वितरित किया जाएगा मंत्री ने कहा। कृषि बाजार भाव सर्विस VIEW बाजार आगे भी स्थिर से मजबूत रहने की ही संभावना है। दिल्ली लाइन में 2520 का लेवल काफी महत्वपूर्ण है। यदि दिल्ली लाइन 2520 का आकड़ा पार करती है। या 2520 पर 2 दिन तक भाव ठीके रहते है। तो हफ्ते भर में अच्छी तेजी बनने की उम्मीद है। 2600 के भाव भी देखने को मिल जायेंगे रेक वाले भाव बढ़ा कर काम कर रहे है।

डिस्क्लेमर:- किसान भाइयों हम आपको तेजी मंदी रिपोर्ट जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी। व्यापार अपने विवेक से करें ।