WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

Today Weather forecast update / भारत का मौसम पूर्वानुमान

Spread the love

Today weather forecast update / भारत का मौसम पूर्वानुमान। किसान भाइयों तूफान बिपरजॉय की अपडेट हमने आपको उपलब्ध करवाई थी । तूफान कमजोर होकर वापिस सशक्त हो चुका है और अब गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश महाराष्ट्र को प्रभावित करेगा जिसके कारण भारी बारिश और भयंकर तूफान आएगा और तूफान की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, वायदा बाजार भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौसम पूर्वानुमान , Today weather forecast update, weather forecast India ,

मंडी भाव 👉 mandi price today India 10 June/ आज का मंडी भाव

CycloneBiparjoy(2): दोबारा शक्तिशाली रूप ले रहा बिपरजॉय, कच्छ से टकराकर बढ़ेगा राजस्थान की तरफ:

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान का असर 5 जून से शुरू हुआ था। जो 2nd cat के चक्रवाती तूफान बनने के बाद बीच मे कमजोर होकर 1st Cat के चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था।

मगर एक बार फिर से अनुकूल समुद्री परिस्थितियों ने बिपरजॉय की कमजोर पड़ी सांसों में हवा भर दी है। अब चक्रवाती तूफान ने 3rd Cat के बेहद शक्तिशाली तूफान का रूप धारण कर लिया है। जो फिलहाल महाराष्ट्र के पश्चिम में समुद्र के 500km पर मोजूद है।

◆ Live Scenario of Cyclone Biporjoy:

◆ IMD:

● Location: 17.9°N/67.4°E
Porbandar: 480Km S/SW
Dwarka: 530Km S/SW
Mumbai: 580Km W/SW
Nalia: 610Km S/SW
Karachi: 780Km South

●Movement: N/NW 9km/h (Last 6hr)

● Wind Speed: 160-170Km/h

● Gusting: 190-200Km/h

● Pressure: 966hpa

● SST: 30-31℃ (NAS)

● Wave Height:



◆ JTWC:
● Location: NEAR 17.9N 67.5E

● Movement: 9Km/h (Last 6hr)

● Wind Speed: 185Km/h

● Gusting: 230Km/h

● Pressure: 948hpa

● Wave Heights: 41Feet

◆ Next 24 Hrs Forecast:

अगले 24 घण्टो में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय Cat 3rd का शक्तिशाली तूफान की सीमा बरकरार रखेगा। साथ ही इसमें हवाए बढ़ेगी औऱ वायुदाब गिरेगा।

चक्रवाती तूफान के कारण अगले 24 घण्टो में तटीय महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात औऱ दक्षिण सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज 30Km/h से 50km/h की रफ्तार से हवाए चलेगी। सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में हवाओँ के झोंके 70-80km/h तक भी जा सकते हैं।

तूफान के असर से आज भी गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दोपहर बाद से बारिश होगी।
मगर कल दक्षिण सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय महाराष्ट्र सहित कोंकण के इलाको में हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बारीश भी होगी।

कल उत्तर सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य व उत्तर गुजरात, मध्य महाराष्ट्र में बादलवाही के बीच हल्की बारिश /बूंदाबांदी होगी। कही-2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिमी व दक्षिण मध्यप्रदेश औऱ दक्षिण छत्तीसगढ़ में आंषिक बादलवाही के बीच कही-2 हल्की बारिश की संभावना है।

उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में मौसम लगभग साफ व आंषिक बादलो वाला रहेगा।
मगर कमजोर Wd की मौजूदगी के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश में दोपहर बाद कल कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।

● आगे क्या:

इस तूफान के 15 जून को गुजरात व सिंध के बॉर्डर पर टकराने की संभावना है। टकराने से पहले तूफान कमजोर हो जाएगा। उम्मीद है कि इसका लैंडफाल 2nd cat के चक्रवाती तूफान के रूप में कच्छ/सिंध बॉर्डर के आसपास होगा।

टकराने के दौरान हवाओँ की रफ्तार 110km/h से 120km/h के बीच रह सकती है। औऱ हवाओँ के झोंके 130km/h तक रहने की उम्मीद है।

बिपरजॉय तूफान के कच्छ से टकराने के बाद यह आगे दक्षिण राजस्थान की तरफ रुख करेगा। उसके बाद यह बिपरजॉय 16 जून को या तो पूर्व में उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश औऱ बुंदेलखंड की तरफ जाएगा या फिर उत्तर में बढ़ते हुए मध्य राजस्थान होते हुए दक्षिण हरियाणा/दिल्ली फिर पश्चिमी यूपी की तरफ जा सकता है।

इस तूफान के कारण 14-15 जून को सम्पूर्ण गुजरात मे भारी बारिश की गतिविधियां होगी। सबसे ज्यादा असर दक्षिण कच्छ, द्वारका, मोरबी, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, पाटण, महेसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली व महिसागर जिलो में होगा, इन जिलो में कई जगह भारी बारिश व कुछ जगह अति भारी बारिश होगी। कही-2 भारी से अति भारी बारिश भी सम्भव है।

राजस्थान के सबसे ज्यादा असर सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़ में होता हुआ दिख रहा है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसके प्रभाव से बरसात की उम्मीद बहुत ही कम है।