सनसनीखेज वारदात : प्रेम प्रसंग में आड़े आने पर एक युवक ने अपने मां बाप को मौत के घाट उतारा Breaking News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

सनसनीखेज वारदात / Breaking News : – आजकल सामाजिक ताना-बाना टूटता जा रहा है और युवा इस कदर अंधे हो चुके हैं कि अपने मां बाप या परिवार के किसी व्यक्ति की हत्या करने से नहीं कतराते। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना डबवाली सिरसा के गांव में सामने आई। जहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने ही मां बाप की हत्या कर दी और उसे हादसे का रुप देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा तेजी से तफ्तीश करने से और आरोपी पर कड़ी नजर रखने से मामले का पर्दाफाश कर दिया और जिनकी हत्या हुई थी उनका कातिल उनका बेटा ही निकला। आइए जानते हैं पूरी घटना। डबवाली मर्डर केस, dabwali murder case, dabwali news,

<

ऐसे पकड़ा गया मां-पिता का हत्यारा हरपालसब्बल धोने के लिए इस्तेमाल साबुन पर लगा रह गया खून, लोअर पर थे खून के निशान । बार-बार बयान बदलता रहा हत्यारोपित, शवों को कार में रखकर हादसा बनाना चाहता था आरोपित

पुलिस ने बताया


सीआइए डबवाली ने गिदड़खेड़ा गांव में डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है। साढ़े 18 वर्षीय इकलौता बेटा हरपाल मां-पिता का हत्यारा निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग की गई सब्बल (ट्रैक्टर का एक्सल) को तूड़ी में से बरामद कर लिया है। पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसे सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
सीआइए डबवाली प्रभारी एसआइ राजपाल ने बताया कि हरपाल जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव किलियांवाली स्थित गुरुनानक कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह डबवाली के एक गांव की लड़की से प्रेम करता था। लड़की के स्वजनों को इसका पता चला तो वे हरपाल के घर गए थे और उसके पिता जसवंत सिंह उर्फ बंता सिंह तथा मां मलकीत कौर को शिकायत की थी। स्वजनों ने उस पर कई तरह की बंदिशे लगा दी थी। उसका मोबाइल छीन लिया था। हरपाल पिछले दो माह से खुद को बंधक महसूस करने लगा था। उसने पुलिस को बताया कि मां-पिता उसे नखट्टू, काम चोर कहकर बुलाने लगे थे। वह आज़ादी चाहता था। इसलिए उसने पिता को रास्ते से हटाने की सोची। बाद में मां को भी रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

यह भी जाने 👉


24 सितंबर शाम को उन्होंने खाना खाया। लस्सी में नींद की तीन-तीन गोलियां मिला दी। लस्सी को पीने के लिए मां तथा पिता को दिया। देर रात्रि करीब दो बजे उसने योजना को सिरे चढ़ाया। पहले चारपाई पर मां को मौत के घाट उतारा। फिर बेड पर लेटे पिता तो मार डाला। वह दोनों के सिरे पर तब तक सब्बल से मारता रहा। जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई। सीआइए प्रभारी के अनुसार दोनों के सिर पर करीब 15-15 बार वार किए थे। जिससे उनकी मौत हो गई।

हत्या को हादसे में बदलना चाहता था हरपाल

सीआइए प्रभारी के अनुसार हरपाल की योजना थी मृतकों के शवों को कार में डाला जाए। फिर उसे बाहर लेजाकर कार हादसा बता दिया जाए। मरने के बाद दोनों शवों को वह नहीं उठा पाया। इसलिए उसने घर के कपड़ों को शवों के उपर रखकर आग लगा दी। हत्या करते समय जो कमीज उसके पहनी हुई थी, वह भी उसने आग में जला दी।

ऐसे पकड़ा गया मां-पिता का किलर

सीआइए के अनुसार हरपाल बार-बार बयान बदल रहा था। उसका कहना था कि वह पिता के साथ सो रहा था। शौचालय में आया था तो उसने बाहर निकलकर दो लोगों को खड़े हुए देखा। कार हादसे का आइडिया फेल होने के बाद उसने लूट बतानी चाही। पुलिस को संदेह हुआ। वहीं आरोपित ने हत्या के बाद कमीज तो जला दी। लेकिन खून के छींटे उसके पहनी लोअर पर मौजूद थे। पुलिस ने उससे पूछता तो वह सकपका गया। पुलिस के अनुसार हत्या के बाद उसने घर के पीछे लगी टोंटी से सब्बल पर लगे खून को धोया था। अंधेरे में वह साबुन पर खून को साफ करना भूल गया। पुलिस मौका पर पहुंची तो खून लगा हुआ मिला। जिससे संदेह गहरा गया। पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल दी। आरोपित ने पुलिस से कहा कि उक्त डबल मर्डर के बाद उसे आज़ादी मिल गई।

हरपाल ने बेहद खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम दिया। अफेयर के लिए उसने मां-पिता को मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में यही सामने आया है कि वह खुद शिकायतकर्ता बनना चाहता था। ताकि कोई उस पर संदेह न करे। उसे पैरवी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वारदात में प्रयोग की गई लोहे की सब्बल को बरामद कर लिया गया है।
-एसआइ राजपाल, प्रभारी, सीआइए डबवाली

Leave a Comment

Don`t copy text!