WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

धान मिलर्स ने धान खरीद पर लिया फैसला। पढे पूरी खबर विस्तार से

Spread the love

धान मिलर्स ने धान खरीद पर लिया फैसला / Paddy millers took decision on purchasing paddy : – आज का धान भाव, किसान भाइयों सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ व्यापारियों द्वारा धान की खरीद बंद कर दी गई है और धान के भाव में पिछले तीन दिनों में 200/400 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। सरकार से आज व्यापारियों की मीटिंग है जिसमें जो भी फैसला लिया जाएगा उससे आपको अवगत करा दिया जाएगा। रोजाना अपनी मंडी भाव के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

धान मिलर्स ने धान खरीद पर लिया फैसला, Paddy millers took decision on purchasing paddy

धान का भाव 👉 धान का भाव 16 अक्टूबर 2023 / देशभर की मंडियों में धान में गिरावट

एआईआरईए ने निर्यातकों को धान की खरीद में सावधानी बरतने की सलाह दी

आल इंडिया राइस एक्सपोर्टस एसोसिएशन, एआईआरईए ने केंद्र सरकार द्वारा बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 1,200 डॉलर प्रति टन करने के साथ ही पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को देखते हुए अपने सदस्यों से धान की खरीद में सावधानी बरतने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार एआईआरईए ने अपने सदस्यों के लिए एडवाइजरी करते हुए कहां है कि केंद्र सरकार ने बासमती चावल के एमईपी को 1,200 डॉलर प्रति टन से कम नहीं किया है, इससे बासमती चावल के निर्यात सौदों पर असर पड़ने की आशंका है।

इसलिए एआईआरईए ने अपने सदस्यों को धान की खरीद और स्टॉक रखने में अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। एआईआरईए ने व्यापारिक हितों को देखते हुए अपने सदस्यों निर्यातकों एवं राइस मिलरों को धान और चावल की खरीद में सावधानी बरतने ने लिए कहा है। एआईआरईए के अनुसार पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के कारण बनी अस्थिरता का असर भी बासमती चावल के निर्यात पर पड़ने की आशंका है। व्यापारियों के अनुसार हाल ही में घरेलू बाजार में बासमती चावल की कीमतों में मंदा आया है,

ऐसे में अगर निर्यातकों एवं राइस मिलों ने खरीद में कटौती कर दी तो धान के साथ ही चावल की मौजूदा कीमतों में मंदा आने का अनुमान है। पंजाब एवं हरियाणा तथा दिल्ली में पूसा 1121 बासमती चावल सेला के भाव शनिवार को 8,200 से 8,400 रुपये एवं इसके स्टीम चावल के दाम 9,700 से 9,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। चालू सप्ताह में इनकी कीमतों में करीब 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया है। पूसा 1,509 किस्म के बासमती सेला चावल का भाव 6,400 से 6,600 रुपये तथा इसके स्टीम चावल के भाव 7,400 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

इसकी कीमतों में सप्ताह भर में 200 से 400 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया है। उत्पादक मंडियों में धान की आवक लगातार बढ़ रही है, तथा हाल ही में बासमती चावल की कीमतों में हल्की नरमी आई है। नरेला मंडी में शनिवार को धान की आवक 50 हजार बोरियों की हुई तथा मंडी नए पूसा 1121 किस्म के धान के भाव 4,200 से 4,811 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मंडी में 1,718 किस्म के नए धान के भाव 3,800 से 4,100 रुपये और पूसा 1,509 किस्म के नए हाथ के धान के भाव 3,400 से 3,562 रुपये एवं कंबाइन के 3,000 से 3,201 रुपये प्रति क्विंटल रहे।