मूंग मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / मूंग मसूर भाव में आएगी तेजी या मंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

मूंग मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Moong Lentil boom Recession report 2023 : – मूंग भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, मसूर भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , नमस्कार किसान भाइयों हम आपको समय समय पर सभी फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट, मंडी भाव, मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। आज हम आपको मूंग और मसूर भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट इस पोस्ट में उपलब्ध करवायेंगें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

<

मूंग मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, Moong Lentil boom Recession report 2023,

जीरा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 जीरा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / जीरा भाव खिलाएगा गुल या आएगी मंदी।

मिर्च तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 मिर्च तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / जानिए कैसा रहेगा मिर्च बाजार

मसूर सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार कटनी मसूर 6700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6750 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग बनी रहने से +50 रूपये प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज की गई, नाफेड/NCCF द्वारा देशी/इम्पोर्टेड खरीदी के लिए मसूर टेंडर जारी करने से सेंटीमेंट मजबूत हुआ हालांकि मसूर दाल में धीमा उठाव से देशी और इम्पोर्टेड मसूर में घरेलू मांग सिमित रही मध्य प्रदेश में हड़ताल समाप्त होने से मंडियों में मसूर की आवक भी थोड़ी शुरू हो गई है हालांकि नए मसूर आने तक मांग की पूर्ति के लिए मसूर की कमी देखने को मिल सकती है।

तुवर दाल के ऊंचे दाम होने से मसूर में डिमांड शिफ्ट हो रही जिससे मसूर की खपत अच्छी ही रहेगी कनाडा में मसूर उत्पादन में गिरावट के समाचार से अंतराष्ट्रीय बाजार में बिकवाल कमजोर है। इसबीच कनाडा में मसूर का कैरी ओवर स्टॉक भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ चूका है ऑस्ट्रेलिया में मसूर की फसल कुछ बेहतर बता रहे लेकिन वहाँ एल नीनो के कारण गर्मी से उत्पादन में कटौती से इंकार नहीं भारत में मसूर में बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही अंतराष्ट्रीय बाजार में ग्राहकी में सुधार देखने को मिल सकता है।

घरेलु मसूर की फसल मार्च में आएगी (लगभग 6 माह का समय) और 12-14 लाख टन मसूर की जरुरत पड़ने की उम्मीद ऐसे में घरेलू मसूर की मांग देशी सप्लाई से पूरी होनी मुश्किल है आयात पर निर्भरता बनी रहेंगी इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया/कनाडा जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में कमजोर फसल के कारण वहां से कम भाव में मसूर मिलनी मुश्किल होगा मसूर की बढ़ती घरेलू खपत मांग को देखते हुए भविष्य मजबूती नजर आ रहा है। कटनी मसूर को 6450 का मजबूत सपोर्ट जबकि ऊपर 6800 टूटने पर अच्छी मजबूती की संभावना।

मूंग सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन -8900/9100 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम -8850 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से-250 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट दर्ज हुआ, कमजोर सप्लाई के कारण मूंग में मजबूती का रुख राजस्थान में ही मूंग की आवक अच्छी है ।

जबकि शेष भारत में आवक रिकॉर्ड कमजोर कर्नाटक में सितम्बर में अब तक मूंग की आवक पिछले साल से 60% और महाराष्ट्र में 25-30% तक कमजोर राजस्थान में सितम्बर में अब तक की मूंग की आवक अच्छी और पिछले साल से दोगुना से अधिक है मूंग के दाम आकर्षक है तो किसान मूंग रोकेगा नहीं और बिकवाली आगे बढ़ेगी महाराष्ट्र और कर्नाटक में मूंग की आवक कमजोर और भाव काफी ऊंचा है इसलिए वहां के कई व्यापारी अब राजस्थान की तरफ रुख कर रहे हालांकि महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में बोल्ड क्वालिटी मूंग की खपत रहती है। लेकिन अब राजस्थान क्वालिटी से ही काम चलाना होगा

हालांकि बेहतर मौसम के कारण इस साल राजस्थान मूंग की क्वालिटी अच्छी है। जानकारों के अनुसार अभी राजस्थान की अच्छी आवक के कारण अधिक दिक्कत नहीं अक्टूबर के बाद धीरे धीरे मूंग की कमी नजर आएगी और फिर बाजार धीरे धीरे मजबूत होगा देश में मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल है। राजस्थान में मूंग के दाम गिरे तो किसान की बिकवाल कमजोर पड़ सकती है। मूंग का सप्लाई डिमांड देखते तो भविष्य में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं दिल्ली मूंग जो अभी 8900 है निचे में 8500 का सपोर्ट और ऊपर में 10000+ का लक्ष्य।

Leave a Comment

Don`t copy text!