पाला पड़ने पर फसलों का बचाव कैसे करें / जानिए स्प्रे और बचाव के उपाय

Spread the love

पाला पड़ने पर फसलों का बचाव कैसे करें / How to protect crops in case of frost, know spray and protection measures नमस्कार किसान भाइयों सर्दी के मौसम में फसलों में पाला पड़ना एक आम समस्या है। जिसके कारण किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। और फसलें चौपट हो जाती है। आज हम इस पोस्ट में बतायेंगे कि फसलों को पाले से कैसे बचाएं और कौनसी स्प्रे का उपयोग करें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव, फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान, किसान समाचार की जानकारी पाने के लिए गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi Xpert

पाला पड़ने पर फसलों का बचाव कैसे करें, How to protect crops in case of frost, know spray and protection measures

गुलाब की खेती से किसान हुए मालामाल 👉 डच गुलाब की खेती से अमीर हुए किसान जाने कैसे करें खेती और सरकारी सहायता

आज का मंडी भाव 👉 आज का मंडी भाव 20 दिसंबर 2023 / नरमा कपास ग्वार चना मसूर सरसों भाव

ठंड के मौसम में पाला गिरने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है ।

पाले से खेत में लगी फसल पर जल के कण ठोस बर्फ में तब्दील हो जाते हैं ।

इससे बचाव के कई उपाय हैं, जिससे नुकसान से बचा जा सकता है ।

भारत में 6 तरह के मौसम पाए जाते हैं. हर दो से तीन महीने मे मौसम बदलते रहते हैं ।

इस बदलते मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ता है ।

इसलिए किसान को हर मौसम में अपनी फसलों के बचाव में अलग-अलग पैंतरा अजमाना पड़ता है ।

देश मे ठंड का मौसम है. इस मौसम में पाला पड़ने की काफी संभावना बढ़ जाती है, इससे फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है ।

ऐसे में किसानों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है ।

बचाव के आसान तरीके
हमारे वातावरण में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है. ऐसे में फसलों पर इसका गहरा प्रभाव हो रहा है ।

देश में अभी ठंड का मौसम है, ऐसे में धरती की ठंड के कारण ओस उत्पन होती है और पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो सकता है ।

किसानों को ऐसे मौसम में काफी नुकसान झेलना पड़ता है ।

पाले से गेहूं और जौ में 20 फीसदी तक और सरसों, जीरा, धनिया, सौंफ, अफीम, मटर, चना, गन्ने आदि में लगभग 30 से 40 फीसदी तक और सब्जियों में जैसे आलू, टमाटर, मिर्ची, बैंगन आदि में 40 से 60 फीसदी तक नुकसान होता है ।

पाला पड़ने से पौधों की कोशिकाओं में मौजूद जल के कण बर्फ में तब्दील हो जाते हैं ।

इस वजह से वहां अधिक घनत्व होने के कारण पौधों की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे पौधे को विभिन्न प्रकार की क्रिया (कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, वाष्प उत्सर्जन) करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

जिसके परिणामस्वरूप पौधे विकृत हो सकते हैं. इस वजह से फसल का नुकसान होता है साथ ही उपज और गुणवत्ता में भी कमी देखने को मिलती है ।

बिन खर्च के पाले से कैसे करें बचाव
फसलों को पाले से बचाने के कई तरीके हैं. इनमें कुछ तो देशी जुगाड़ है और साथ ही दवाईयों की सहायता भी ली जाती है ।

देशी जुगाड़ की बात करें तो, धुएं से वातावरण को गर्म करें या फिर सिंचाई करें ।

इन दोनों जुगाड़ के अलावा खेत में रस्सी से फसलों को हिलाते रहें, जिससे फसल पर पड़ी हुई ओस गिर जाती है और फसल पाले से बच जाती है ।

फसलों के बचाव के लिए दवाईयों का उपयोग
पाले से बचाव के लिए दवाइयों की सहायता भी ली जा सकती है ।

यूरिया की 20 Gr/Ltr पानी की दर से घोल बनाकर फसलों पर छिड़काव करना चाहिए ।

अथवा 8 से 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से भुरकाव करें ।

इसके आलावा घुलनशील सल्फर 80% डब्लू डी जी की 40 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव किया जा सकता है ।

ऐसा करने से पौधों की कोशिकाओं में उपस्थित जीव द्रव्य का तापमान बढ़ जाता है ।

Leave a Comment

Don`t copy text!