WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट / Gram boom recession report 2023

Spread the love

Gram boom recession report 2023 / चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट :- चना भाव तेजी – मंदी रिपोर्ट 2023 । किसान भाइयों इस पोस्ट में हम आपको चना भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट और देशभर में नैफेड द्वारा चना की खरीद आंकड़े उपलब्ध करवायेंगें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव पाने के लिए और वायदा बाजार भाव और फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंडी भाव 👉 Today latest market price 18 may / आज का ताजा मंडी भाव

gram boom recession report 2023 , चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट, चना का मंडी भाव

दिनांक 18 मई 2023 दिन गुरूवार

नैफेड के पास विशाल स्टॉक होने से चना की कीमतों पर दबाव जारी रहने की संभावना।
दलहन-तिलहन की खरीद के लिए प्राधिकृत केन्द्र सरकार की अधीनस्थ एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड) द्वारा पिछले साल की भांत चालू रबी मार्केटिंग सीजन में भी किसानों से 5335 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थ मूल्य पर विशाल मात्रा में चना की खरीद की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंसी द्वारा इस वर्ष 17 मई तक प्रमुख उत्पादक राज्यों में 20.02 लाख टन चना खरीदा गया जो पिछले सीजन की कल खरीद 25.93 लाख टन का 77.24 प्रतिशत है। कृषि बाजार भाव सर्विस का मानना है कि चालू सीजन में चना की कुल सरकारी खरीद 23-24 लाख टन तक पहुंच सकती है।

खरीद की प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। सरकारी क्रय केन्द्रों पर अब भी अच्छी मात्रा में चना की आवक हो रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चालू रबी मार्केटिंग सीजन में 17 मई तक महाराष्ट्र 6.66 लाख टन, मध्य प्रदेश में 7.08 लाख टन, गुजरात में 3.16 लाख टन, राजस्थान में 1.08 लाख टन, कर्नाटक में 80 हजार टन, आंध्र प्रदेश में 65 हजार टन, तेलंगाना में 50 हजार टन तथा उत्तर प्रदेश में 9 हजार टन चना खरीदा जा चुका था। पिछले रबी मार्केटिंग सीजन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान मध्य प्रदेश में 8.02 लाख टन, महाराष्ट्र में 7.60 लाख टन, गुजरात में 5.59 लाख टन,राजस्थान में 2.99 लाख टन, कर्नाटक में 74 हजार टन, आंध्र प्रदेश में 72 हजार टन उत्तर प्रदेश में करीब 27 हजार टन चना की सरकारी खरीद हुई थी। तेलंगाना में चना नहीं या नगण्य खरीदा गया था।

चालू रबी मार्केटिंग सीजन के आरंभ में नैफेड के पास 14.62 लाख टन चना का पिछला अधिशेष स्टॉक मौजूद था जबकि चालू सीजन में 20.02 लाख टन की खरीद के साथ कुल स्टॉक बढ़कर 34.64 लाख टन पर पहुंच गया जो पिछले सीजन की कुल खरीद 25.92 लाख टन से 8.72 लाख टन ज्यादा है। इससे पूर्व रबी 2021 में केवल 4.42 लाख टन चना की खरीद हुई थी। 2021 एवं 2022 के रबी सीजन को मिलाकर चना का कुल स्टॉक 26-27 लाख टन पर पहुंचा था। मंडियों में हो रही आवक तथा सरकारी खरीद को देखते हुए प्रतीत होता है कि चालू सीजन के दौरान चना का शानदार घरेलू उत्पादन हुआ है और मौसम की प्रतिकूल स्थिति से इसकी फसल ज्यादा प्रभावित नहीं हुई।
व्यापार अपने विवेक से करें लाभ हानि की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी।