WhatsApp Group से जुड़े
Join Now
Youtube channel से जुड़े Subscribe
Telegram Channel से जुड़े Join Now

 

खाद्य मसाले तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 जानिए किसमें आएगी तेजी मंदी

Spread the love

खाद्य मसाले तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / Food spices boom Recession report 2023 . नमस्कार किसान भाइयों लेकर हाजिर हैं हम खाद्य मसालों की तेजी मंदी रिपोर्ट। जिसमें हम काली मिर्च जीरा लाल मिर्च सोंठ और लौंग के भाव में तेजी आएगी या मंदी इसकी जानकारी उपलब्ध करवायेंगें। रोजाना अपनी मंडी के ताजा भाव अपडेट वायदा बाजार भाव फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजीट करें और गुगल पर सर्च जरूर करें 👉 Mandi xpert

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खाद्य मसाले तेजी मंदी रिपोर्ट 2023, food spices boom Recession report 2023,

इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 👉 इलायची तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 / इलायची में आएगी तेजी

लालमिर्च तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

गुंटूर समेत आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना की मंडियों में लाल मिर्च की आवक सीमित ही बनी हुई है। मानसून सीजन चालू होने के कारण बिक्री में भी सुस्ती छाई हुई है। आगामी दिनों में भी लाल मिर्च सुस्त ही बनी रहने के आसार हैं।
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में उत्तरी और मध्य भारत के विपरीत अभी मानसून ने अपना रौद्र रूप धारणा नहीं किया है। हालांकि वहां भी वर्षा चालू है। इसके बाद भी गुंटूर मंडी में लाल मिर्च की करीब 50 हजार बोरियों की आवक होने की जानकारी मिली। यह सामान्य से नीची मानी जा रही है। गुंटूर समेत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की प्रमुख मंडियों में लाल मिर्च की कीमतों में हाल ही में आई तेजी के बाद भी इसकी आवक सामान्य से नीची बनी हुई है। इससे पूर्व आवक बढ़ती हुई करीब करीब 1.50 लाख बोरियों की होने लगी थी। बहरहाल, आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने के बाद भी दिसावरों की मांग घटने से लाल मिर्च की चुनिंदा किस्मों में मामूली मंदी आने लगी है। मध्य प्रदेश की फसल आने में अभी समय है। इसके समर्थन में स्थानीय थोक किराना बाजार में 334 नंबर लाल मिर्च हाल ही में 500 रुपए और तेज हुई है। यहां पर 334 नंबर लाल मिर्च फिलहाल 24,000/26,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्व बंद स्तर पर ही रुकी हुई है। इससे पूर्व इसमें 2 हजार रुपए का उछाल आया था। इसका प्रमुख कारण यह है कि बरेली से आवक घट गई है और एमपी की फसल शुरू होने में अभी समय शेष है। इसके अलावा, भारी वर्षा के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ उत्पादक क्षेत्रों में फसल को नुकसान भी होने की सूचनाएं आ रही हैं। चालू सीजन के दौरान लाल मिर्च की नई फसल का उत्पादन भी अब अच्छा होने का अनुमान व्यक्त किया जाने लगा है।

लौंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

घटी कीमत पर भी लौंग का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां लौंग 1010 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही जमी रही। हाल ही में इसमें 10 रुपए की मंदी आई थी। नवीनतम कीमत भी सामान्य से काफी ऊंची होने की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर लौंग तेजी के आसार नहीं हैं।

काली मिर्च तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

बढ़ी हुई कीमत पर भी कालीमिर्च का उठाव और बढ़ गया है। इसके परिणामस्वरुप यहां कालीमिर्च मरकरा 10 रुपए और तेज होकर 605 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। एक दिन पूर्व इसमें 30-40 रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन इससे पूर्व वहां इसकी आवक नगण्य होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली थी। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में कालीमिर्च मजबूत ही बनी रह सकती है।

सौंठ तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

बढ़ी हुई कीमत पर भी सौंठ की बिक्री मजबूत ही बनी हुई है। इसके फलस्वरूप यहां सौंठ सामान्य 3 हजार रुपए उछलकर 41 हजार रुपए प्रति क्विंटल के अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर जा पहुंची। इससे पूर्व भी इसमें 4-5 हजार रुपए का उछाला आया था। साप्ताहिक अवकाश के कारण कोच्चि में कामकाज बंद रहा परन्तु इससे पूर्व वहां इसकी आवक नगण्य होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की खबर मिली थी। अदरक की ऊंची कीमत तथा आपूर्ति का अभाव होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में सौंठ मजबूत ही बनी रह सकती है।

जीरा तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

बढ़ी हुई कीमत पर जीरे का उठाव सुस्त पड़ता नजर आ रहा है। इसके परिणामस्वरूप यहां जीरा सामान्य 68,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्व बंद स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा। बीते दिन इसमें 500 रुपए की तेजी आई थी। ऊंझा में जीरे की करीब 3-4 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। वायदा में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन बीते दिन सटोरियों की लिवाली घटने से सक्रिय वायदा 110 रुपए या 0.18 प्रतिशत नरम होकर 60,800 रुपए पर आ गया था। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे में लंबी मंदी का डर नजर नहीं आ रहा है।