गेहूं की सरकारी बिक्री नहीं होने से 3000 रुपए तक पहुंच सकते हैं दाम जानिए गेहूं बाजार से जुड़ी खबर
गेहूं के दामों में आ रहे उछाल को लेकर अब बाजार भी चिंतित नजर आ रहा है। मिलों की ओर से भाव अब 2850 से 2900 तक बोले जाने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि सरकार ने गेहूं की बिक्री जल्द शुरू नहीं की तो आगे त्योहार की मांग में मिल क्वालिटी गेहूं 3000 रुपये बिकने लगेगा।
कई कारोबारी तो कह रहे हैं कि सरकार ने विक्री में सितंबर के आखिर में भी गोदाम खोले तो भी गेहूं 3000 पार अक्टूबर-नवंबर बिकेगा।
https://www.mandixpert.com/2024/08/grain-market-price-26-august-2024-latest-prices-of-narma-khal-cottonseed-gram-wheat-barley-bajra-taramira-moth-fenugreek-guar-cumin-isabgol-fennel-peanut-mustard-mandi-bhav-today/
उस समय आटा-मैदा की त्योहारी से ही सरकारी बिक्री शुरू होने की उम्मीद थी। ऐसे में मिलों ने ज्यादा माल पकड़ा नहीं। अब स्टाक खासा कम है। नतीजा दामों में उछाल आ रहा है। त्योहारी सीजन सिर पर आने के बावजूद केंद्र सरकार दुद्वारा गोदामों में रखा स्टाक खुले बाजार में नहीं दिए जाने से कीमतें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं।
वर्तमान समय में केंद्रीय पूल में गेहूं का काफी स्टाक मौजूद है। समझा जाता है कि आरंभिक चरण में सरकार ओएमएसएस के तहत विक्री के लिए 25 लाख टन गेहूं का स्टाक नियत कर सकती है। बल्क खरीदारों-फ्लोर मिलर्स एवं प्रोसेसर्स को अभी सरकारी गेहूं की सख्त जरूरत है क्योंकि घरेलू मंडियों में इस महत्वपूर्ण खाद्यान्न की आवक बेहद कमजोर है और कीमतें ऊंची चल रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि अगले महीने से गेहूं की बिक्री शुरू हो सकती है।
पिछले वित्त जुन वर्ष में 28 2023 से 28 फरवरी 2024 के दौरान केंद्रीय पूल से 94 लाख टन से अधिक गेहूं की रिकार्ड बिक्री इस बीच मार्केट में हुई थी। आटा-मैदा के दाम भी बढ़ने लगे हैं। आटा रिटेलर्स को 3150 रुपये क्विंटल मिल रहा हैं। छोटे पैक में उपभोक्ताओं को 3400 रुपये तक खरीदना पड़ रहा है।
https://www.mandixpert.com/2024/08/wheat-price-bullish-recession-report-2024-wheat-fundamentals-strong-due-to-delay-in-sale-of-wheat-in-omss-scheme-by-the-government-flour-becomes-expensive-possibility-of-further-rise-in-wheat-pric/
मिलों के दाम आटा 1575-1590, मैदा 1650-1675, रवा 1730-1750 और बेसन 4900-5000 रुपये कट्टा बोला जा रहा है। सोमवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी में सोमवार को अवकाश रहा लेकिन सीमित रूप से मंडी के बाहर प्राइवेट में कुछ जिंसों के छुटपुट व्यापार हुए।
इंदौर में प्राइवेट कारोबार में गेहूं मिल क्वालिटी 2725-2750 मालवराज गेहूं 2800-2825 लोकवन 2850-3200 पूर्णा 2850-3100 चंदौसी 3800-4500 मक्का नई 2100 पुरानी 2550-2600 ज्वार 2200-4500 रुपये